Google Tag Manager

Google Tag Manager 2

Sunday, August 30, 2020

Google Pay क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं

Google Pay एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट App है। जिसका पहले नाम Tez था, इस App की मदद से हम सभी आसानी से रूपये  भेज और प्राप्त  कर सकते हैं और साथ ही बिल आदि का पेमेंट भी कर सकते हैं जैसे : मोबाइल रिचार्ज ,टिकट बुकिंग,इलेक्ट्रिक बिल ,पानी का बिल, Insurance(बीमा) इत्यादि। Google Pay को यूजर्स directly अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।  Google Pay को हम किसी भी स्मार्टफोन में  डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Pay कैसे डाउनलोड करें 

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google Play Store  पर जाएं और Google Pay app डाउनलोड करें।direct link  (https://g.co/payinvite/h1q09b)। ऐप को ओपन करें और भाषा चुनें अब उस फोन नंबर की एंट्री  करें जो आप  के बैंक अकाउंट से लिंक हो। अब  Google pay app कुछ जरूरी चीजों के लिए आप की परमिशन मागेगा ,परमिशन  देने के बाद अपने गूगल अकाउंट  पर लॉगिन  करें और Continue पर क्लिक करें ।अब OTP आने का इंतजार करें और  Next बटन दबाएं। वेरिफिकेशन प्रोसेस  पूरी हो जाने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट  रजिस्टर करें।

बैंक अकाउंट को कैसे रजिस्टर करे 

सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका बैंक सभी UPI पेमेंट सर्विसेज  को सपोर्ट करता हैं या नहीं, नहीं  तो आप Google Pay का  use नहीं  कर  पाएंगे ।

Google Pay app खोले और अपने  फोटो पर टैप करे , इसके बाद Add Bank Account पर टैप करे ।

बैंको  की एक लिस्ट खुलेगी और लिस्ट  में से  अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करे ।

अब UPI अकाउंट और पिन जनरेट करे ,एक्सपायरी डेट डाले और कन्फर्म करे । 

वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप इस App को use कर सकते  है ।

पेमेंट कैसे करे 

इस app में बहुत सारे Payment Option मिलते है जैसे Direct Account Number और IFSC के जरिए किसी को भी रूपये भेज सकते है इसके साथ ही UPI ID, QR Code और Phone Number डाल के भी  Payment कर  सकते है !

अपने स्मार्टफोन पर Google Pay app खोले और स्क्रीन पर निचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करे  

उस कांटेक्ट नंबर को सिलेक्ट करे जिसे आप रूपये  भेजना चाहते है ।

अब Pay पर क्लिक करे और जितने रूपये  भेजने है उतने रूपये  एंटर करे और उस के बाद Proceed to pay पर क्लिक करे ।

UPI पिन एंटर करे और उस के बाद आपकी पेमेंट प्रोसेस पूरी हो जाएगी ।

Google Pay app से पहली बार पेमेंट करने पर आपको 101 रूपये कैश बैक मिलता  है । ये सीधे आप के अकाउंट में क्रेडिट होता है ।



Google Pay में बैलेंस कैसे चेक करें  

Google Pay को खोलने के बाद सबसे नीचे एक ऑप्शन मिलता है चेक बैलेंस उस पर क्लिक करें और अपना Google Pay पासवर्ड डालें और उसके बाद अपना बैलेंस देख सकते हैं।

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे देखे  

See all payment activity में जा के आप अपने  सभी  Transaction  History देख सकते है और ये पता लगा सकते है की किसको कितना रूपये भेजा है और कब - कब भेजा है ।

Google Pay App Rewards क्या है 

जब आप Google Pay  का इस्तेमाल  करते हैं रूपये  भेजने और प्राप्त करने में तो आपको Google Pay Rewards मिलते हैं । जिसमें आपको इनाम के रूप में रूपये  मिलते हैं ।Google Pay app से पेमेंट करने पर  scratch card  देता है 

इसके लिए आपको Google Pay app से किसी को ₹150 या इससे ऊपर  रूपये भेजने  के बाद आपको Google Pay scratch card मिलता  है जिस में 1000 रूपये तक का Rewards  मिल सकता है  । 500 रूपये से अधिक पेमेंट करने पर हर  शुक्रवार को एक लाख तक का Rewards मिल सकता है।  

आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो मेरे पेज Online Digital Guide  को like और share करे ।    

Facebook Page : https://www.facebook.com/onlinedigitalguide