Google Tag Manager

Google Tag Manager 2

Thursday, September 10, 2020

Vodafone Idea अब बन गया है VI

Vodafone Idea विलय के करीब दो साल बाद वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है। Vodafone Idea को अब VI के नाम से जाना जाएगा। VI का पूरा नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड है। 31 अगस्त 2018 को वोडाफोन और आइडिया के एक साथ मर्ज होने के दो साल बाद कंपनी ने अब आखिरकार नए VI ब्रांड लोगो पेश किया है लेकिन अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था।वर्तमान में वोडाफोन की संयुक्त इकाई में 45.1% हिस्सेदारी है और आदित्य बिड़ला समूह के पास 26% हिस्सेदारी है।


वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने समायोजित सकल आय (एजीआर) के बाकी रुपयों को चुकाने के लिए दस साल का वक्त दिया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार एजीआर का 10 फीसदी कंपनी को चालू वित्त वर्ष में और बाकी  शेष रुपयों का भुगतान 10 किस्तों में अगले 10 साल में चुकाना होगा।

Vodafone Idea ने नया इंटीग्रेटिड ब्रांड लोगो पेश किया है, जो है Vi (जिसे अंग्रेजी में ‘We' पढ़ा जाएगा)।VI नाम और  लोगो को दोनों कंपनियों के शुरुआती अक्षर, यानी Vodafone के V और Idea के I को मिलाकर बनाया गया है । जो कि काफी  छोटा और सरल  है ।दोनों ब्रांड के इंटीग्रेशन का टेलीकॉम जगत का सबसे बड़ा एकीकरण करार दिया गया है कंपनी ने इस लोगो को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया। कंपनी का कहना है कि इस नए ब्रांड लोगो को डिजिटल एरिया के लिए डिज़ाइन किया गया है। वोडाफोन आइडिया की ओर से जारी बयान में कंपनी ने दूसरी टेलिकॉम कंपनियों से प्रतियोगिता में बने रहने के लिए टैरिफ बढ़ाने के संकेत दिए हैं इस रिब्रांडिंग का असर वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों पर भी पड़ने वाला है 

 नई ब्रैंडिंग की घोषणा के साथ ही Vodafone Idea (VI) ने नया Vi App और नई वेबसाइट www.myvi.in भी लॉन्‍च की

Vodafone-Idea  (Vi)  prepaid recharge plans 2020: 

 Vi के मौजूदा अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स 19 रुपये से शुरू हैं. 19 रु वाले प्लान में 200 एमबी डेटा और किसी भी नेटवर्क पर लोकल/नेशनल अनलिमिटेड कॉल्स 2 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. इसके अलावा बाकी के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स की डिटेल उनकी वैलिडिटी के हिसाब से इस तरह है…

24 दिन वैलिडिटी

129 रु वाला प्लान: कुल 2 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 300 लोकल/ नेशनल SMS

199 रु वाला प्लान: 1 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

28 दिन वैलिडिटी

299 रु वाला प्लान: 4 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन

249 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 5 GB एक्स्ट्रा डेटा

149 रु वाला प्लान: कुल 3 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 300 SMS

219 रु वाला प्लान: 1 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 2 GB एक्स्ट्रा डेटा

248 रु वाला प्लान: कुल 8 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

218 रु वाला प्लान: कुल 6 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

398 रु वाला प्लान: 3 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

56 दिन वैलिडिटी

558 रु वाला प्लान: 3 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन

449 रु वाला प्लान: 4 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन

399 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 28 दिन के लिए 5 GB एक्स्ट्रा डेटा

269 रु वाला प्लान: कुल 4 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 600 लोकल/नेशनल SMS

70 दिन वैलिडिटी

499 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

77 दिन वैलिडिटी

555 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

84 दिन वैलिडिटी

379 रु वाला प्लान: कुल 6 SMS डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 1000 लोकल/नेशनल SMS

599 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 28 दिन के लिए 5 GB एक्स्ट्रा डेटा

699 रु वाला प्लान: 4 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

819 रु वाला प्लान: 2 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन. वीवो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 1 साल की एक्सटेंडेट वॉरंटी

365 दिन वैलिडिटी

1499 रु वाला प्लान: कुल 24 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 3600 SMS

2399 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन


यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे

Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें

No comments:

Post a Comment