YONO ऐप एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI द्वारा Launch किया गया है। इस ऐप की सहायता से आप घर बैठे अपने SBI अकाउंट संबन्धित सभी ऑनलाइन काम कर सकते हैं। YONO का पूरा नाम You Only Need One है।
इस ऐप के द्वारा रुपयों का ट्रांजैक्शन, ट्रेन, बस की टिकट बुक करना, Online Shopping, रिचार्जेस, रूपये ट्रांसफर करना,Transaction Details Check करना, SBI मे F. D (Fixed Deposit ) या R. D (Recurring Deposit) अकाउंट खोलना आदि कर सकते है ।इसके साथ ही आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जैसे: होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन। SBI YONO ऐप की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट भी निकाल सकते है। SBI YONO ऐप से म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टमेंट करना भी काफी आसान हो जाता है। यहाँ तक की इन्शुरन्स policy(लाइफ इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स, ट्रवेल इन्शुरन्स, मोटर इन्शुरन्स) लेना या इन्शुरन्स की इन्सटॉलमेंट जमा करना भी इस ऐप के जरिये काफी आसान है। आप इस ऐप की मदद से कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते है।
SBI YONO App कैसे Install करे
सबसे पहले अपने फ़ोन के Playstore में जा कर YONO SBI Search करे।पहले रिजल्ट में क्लिक करे और YONO SBI ऐप को Install करे। यह ऐप Install होने में कुछ समय लेगा installation प्रोसेस पूरी होने के बाद यह ऐप आप के मोबाइल में Install हो चुका है।
YONO SBI App में Register कैसे करे
SBI YONO ऐप पर आप दो तरिके से रजिस्टेशन कर सकते है। पहला Existing customer और दूसरा Activation Code से। जैसे ही आप Existing customer में क्लिक करेंगे तो आप के सामने 3 ऑप्शन आएंगे।
1. login using Internet Banking ID
2. Register with my ATM card
3. Register with Account details
आप login using Internet Banking ID पर क्लिक करते है तो आप से SBI Internet banking id पूछी जाती है अगर Internet banking id है तो Yes पर क्लिक कर के अपनी User Name और Password डाल कर लॉगिन कर सकते है। यदि आप No ऑप्शन पर क्लिक करते है तो यह आप के सामने दो ऑप्शन देता है। पहला Register with my ATM card और दूसरा Register with Account details। अगर आप के पास ATM card है तो आप Register with my ATM card पर क्लिक कर के आपने CIF Number और अकाउंट Number भर के Submit करे।इसके बाद आप के SBI अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। उस OTP को भर के Next बटन पे क्लिक करे। फिर ATM card No.और Pin भर के सबमिट बटन पर क्लिक करे।अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद Next बटन पे क्लिक करे।फिर एक strong टेम्परी पासवर्ड क्रिएट करे उस के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करते ही आप के रजिस्टर्ड मोबाइल में एक मैसेज आएगा। जिसमे टेम्परी User Name मिलेगा और आप ने जो पासवर्ड क्रिएट किया था उसे और टेम्परी User Name दोनों का यूज़ करके आपको ऐप में login करने के बाद Permanent User Name और पासवर्ड क्रिएट करना होगा। फिर Permanent User Name और पासवर्ड से लॉगिन करके MPIN क्रिएट करे
अगर आप के पास ATM कार्ड नहीं है तो आप Register with Account details पर क्लिक कर सकते है। यहा पर Register प्रोसेस को पूरा करने के लिए तीन स्टेप फॉलो करने होते है। पहला Set User Id /PW & get reference number, दूसरा Visit branch & activate User Id /PW और अंत में Activate & Explore YONO। इसे पूरा करके कंटिन्यू पे क्लिक करे। यहा पे आप से अकाउंट Number और Date of Birth मागेगा। इसे भरने के बाद next बटन पे क्लिक करे। आप के SBI अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा।
Features Of YONO SBI App
YONO App को Ios और Android User भी Download कर सकते है।
Digital तरीके से हम SBI Account खोल सकते है।
YONO App में QR Code Scan की सुविधा भी है।
बिना किसी Paperwork के आप फ्री में Personal Loan Approved करवा सकते है।
एक ही Application पर आपको 20 अलग-अलग Category की सुविधा मिलती है।
इसमे 60 E-commerce Company है जिनकी Service का Use आप एक ही जगह कर सकते है।
No comments:
Post a Comment