Google Tag Manager

Google Tag Manager 2

Tuesday, September 8, 2020

PhonePe क्या है? PhonePe App Details in Hindi

PhonePe एक Unified Payments Interface(UPI) based app है।जिसका मुख्यालय बैंगलोर(भारत) में है।PhonePe की स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी जिसे समीर निगम, राहुल चारी और बुर्ज़िन इंजीनियर द्वारा की गई।

PhonePe एक डिजिटल भुगतान वॉलेट है जो हामरी सारी पेमेंट ज़रूरतों को safely and securely पूरा करता है ।इसमें  QR Code Scan and pay  की सुविधा भी है आप इस ऐप से कई तरह की डिजिटल पेमेंट फ़ोन से ही कर सकते है। इसमें आपको अपने bank account को एक बार लिंक करना पड़ता है और फिर आप कभी भी कही भी डिजिटल पेमेंट कर सकते है।साथ ही आप अपने bank account का बैलेंस भी आसानी से चैक कर सकते है ।

PhonePe ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। PhonePe का उपयोग करते हुए उपयोगकर्ता पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं, मोबाइल, डीटीएच, डेटा कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं, उपयोगकर्ता Gass bil, Electricity bil का भुगतान कर सकते हैं, दुकानों पर भुगतान कर सकते हैं, कर बचत फंड्स में निवेश कर सकते हैं,  बीमा और म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। इसके अलावा PhonePe उपयोगकर्ताओं को ओला सवारी बुक करने, रेडबस टिकटों का भुगतान करने, Online Shopping, Fund Transfer , स्विच प्लेटफॉर्म के माध्यम से गोइबिबो उड़ान और होटल सेवाओं का लाभ उठा सकते है। PhonePe ने अपने उपयोगकर्ताओ के लिए  कस्टमर केयर की सुविधा भी प्रदान की  है। 

 PhonePe का उपयोग करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरुरी है ?

आपके पास अपना एंड्राइड मोबाइल होना चाहिये।Internet Connection होना चाहिये।आपके पास अपना ATM Card होना जरूरी है।किसी भी बैंक में आपका एकाउंट होना चाहिए। बैंक में आपका मोबाइल नंबर Register होना चाहिये।

 PhonePe App कैसे Install करे

सबसे पहले अपने फ़ोन के Playstore में जा कर PhonePe Search करे।search करने के बाद Install का ऑप्शन आएगा और Install पे क्लिक करे। आप यहा पे PhonePe को सीधे क्लिक कर के भी download कर सकते है और कुछ समय बाद PhonePe आप के मोबाइल में Install हो जायेगा।

PhonePe पर अकाउंट कैसे बनाये

 Install हो जाने  के बाद ऐप Open करे और अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे। फिर PROCEED पे क्लिक करे। आप के रजिस्टर्ड मोबाइल में एक OTP आएगा।OTP भरने के बाद आप को PhonePe में  अपना  डैशबोर्ड  दिखेगा।PhonePe से रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी और updates के लिए  PhonePe official website पर click करे।


अपना bank account PhonePe से लिंक कैसे करे

PhonePe में आपको Add bank account दिखेगा और Add bank account पर क्लिक करते ही बैंको की लिस्ट आएगी और जिस भी बैंक में  आपका अकाउंट है उसे सलेक्ट करते ही आपका अकाउंट link हो जायेगा। इस पेज में Rest UPI PIN पर क्लिक करे और debit card/ATM Card  से रिलेटेड जो भी इनफार्मेशन मागी  है उसे भर कर continue पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल में OTP आएगा। OTP भरने के बाद निचे Set UPI PIN का ऑप्शन मिलेगा जिसमे 6 डिजिट का अपना कोई भी UPI पिन create करे और done पर क्लिक करे।अगर आपको अपना blance चेक करना है तो check Blance पर क्लिक करे फिर आपना create किया गया UPI PIN डाले और ओके पर क्लिक करते ही आपको आपना account blance तुरंत दिख जायेगा।

PhonePe में KYC कैसे करे  

PhonePe में आप को एक ऑप्शन दिखेगा PhonePe वॉलेट उस पर क्लिक करेंगे तो आप को COMPLETE KYC दिखेगा उस पर क्लिक करें।डॉक्यूमेंट में आप के पास driving Licence,PAN Card,Passport,Voter Id Card,Central /State Government Id Number जो भी डॉक्यूमेंट है उसे भर के varify पर क्लिक करे।क्लिक करते ही आपकी KYC कम्पलीट हो जाएगी।

यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे

Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें


No comments:

Post a Comment