भारत के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी वीडियो कॉलिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने उपयोगकर्ताओं के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet लॉन्च कर दिया है जो कि एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है।
JioMeet क्या है
सभी Android, iOS और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, लैपटॉप, डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से मुफ्त रखा गया है। इस वीडियो कॉलिंग ऐप में आपको बहुत से नए फीचर भी देखने को मिलेंगे जैसे: सबसे पहले सिक्योरिटी जो एन्क्रिप्टेड और पासवर्ड-प्रोटेक्टेड हैं।शेड्यूलिंग मीटिंग, स्क्रीन शेयरिंग, लैपटॉप / डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस मे आसानी से स्विच किया जा सकता है।
हाल ही में इसे Android और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए लांच किया गया है। इस ऐप को गूगल क्रोम और मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउज़र के द्वारा अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप में भी एक्सेस कर सकते हैं।
JioMeet डाउनलोड कैसे करें
JioMeet को डाउनलोड करने से पहले मै आपको यह बता दू कि JioMeet अभी के समय में केवल गूगल प्ले स्टोर और Apple app store पर ही उपलब्ध है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको play store पर जा के JioMeet एप्लीकेशन के नाम से search करना होगा और फिर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा, यह आपको एक लॉग इन पेज को दिखायेगा।
यहाँ आप से Sign Up के लिए आपके ईमेल और फ़ोन नंबर की मांग की जाएगी। इसके बाद जब आप ईमेल से साइन-अप करते हैं तो आपको एक OTP के माध्यम से साइन-इन करना होगा।
अगर आप अपने मोबाइल नंबर से साइन-अप करते हैं तो मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसी पर आपको यह OTP आयेगा। इस OTP के माध्यम से आप लॉग-इन कर सकते हैं।
इस सर्विस को कंपनी में 3 जुलाई को भारत में लॉन्च किया रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित AGM(एनुअल जनरल मीटिंग )2020 में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी नई JioMeet सर्विस को लेकर एक बड़ी घोषणा की। जिओ में डायरेक्ट कॉल के साथ-साथ 100 प्रतिभागियों के साथ मीटिंग आयोजित कर सकते है ।आप अपने फोन नंबर या अपनी ईमेल आईडी के साथ साइन अप कर सकते हैं और HD quality में अपनी मीटिंग कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना मुफ़्त हैं और प्रतिदिन आप अनलिमिटेड मीटिंग कर सकते हैं।
मल्टी डिवाइस लॉगिन सपोर्ट
यह ऐप 5 डिवाइस पर मल्टी -डिवाइस लॉगइन सपोर्ट करता है इसमें कॉल पर रहते हुए आप डिवाइसों के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। JioMeet में स्क्रीन शेयरिंग जैसी बेसिक सुविधा भी है इसमें सेफ ड्राइविंग मोड़ नाम का एक फीचर भी है।
रिलायंस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet, Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप और Google Meet को टक्कर दे सकती है ।
हेल्थ और एजुकेशन के लिए खास
जिओ ने कहा था कि उसका eHealth प्लेटफार्म JioMeet ऐप के साथ इंटीग्रेटेड है इसके जरिए यूजर वर्चुअली डॉक्टर्स से कनेक्ट हो सकते हैं और दवाई की पर्ची ले सकते हैं। इस में दिए गए एजुकेशन प्लेटफार्म की सहायता से स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए वर्चुअल क्लासरूम को क्रिएट किया जा सकता है। इसमें सेशन को रिकॉर्ड करने के साथ ही स्टूडेंट्स नोटस भी ले सकते हैं। इसी ऐप से टीचर होमवर्क दे सकते हैं और स्टूडेंट्स अपने होमवर्क सबमिट कर सकते हैं।