Google Tag Manager

Google Tag Manager 2

Friday, September 18, 2020

Telecom Company's Customer Care Numbers

देश के सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किये हुए है। इनके जरिये आप अपने मोबाइल नंबर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते है। सभी Telecom Companys  के अपने अलग-अलग  कस्टमर केयर नंबर है।


कुछ Telecom Companys के कस्टमर केयर नंबर की लिस्ट इस प्रकार है : 

 जिओ कस्टमर केयर नंबर :

  • शिकायत के लिए - 198 
  • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए - 199 
  • रिचार्ज की जानकारी के लिए - 1991 
  • कस्टमर केयर टॉल फ्री -1860-893-3333 
  • जिओ के ब्रॉडबैंड जिओ फाइबर के लिए - 1800-896-9999 
  • ईमेल आईडी - care@jio.com                                                           

इस तरह आप अपने किसी भी कम्प्लेन जैसे: Offers, Recharge, Sim Unblock, Internet Speed Complain, Service Activation/Deactivation या Traiffi change requests के लिए अपने जिओ नंबर से 198 या 199 (toll free no.) पर कॉल कर सकते है। 

BSNL कस्टमर केयर नंबर :

यदि आप एक BSNL मोबाइल उपभोक्ता है तो किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए अपने BSNL नंबर से 1503 पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा आप1800-180-1503 पर भी कॉल कर सकते है। यदि आपके लैंडलाइन में कोई शिकायत है तो आप 198 या 1500 या फिर 1800-345-1500 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है। ब्रॉडबैंड यूज़र्स किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 198 या 1504 या 1800-345-1504 पर कॉल क्र सकते है।  ये सभी नंबर टॉल फ्री है।

Airtel कस्टमर केयर नंबर :

Airtel में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 121 (3 मिनट के 50 पैसे) पर कॉल कर सकते है शिकायत के लिए 198 पर कॉल करे ।

  • ब्रॉडबैंड शिकायत - 121 
  • एयरटेल DTH -अपने रजिस्टर्ड टेलीफ़ोन नंबर से 12150 पर कॉल करे या फिर 1800-103-4444 पर कॉल करें । 

Vodafone कस्टमर केयर नंबर :

Vodafone यूजर किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 199 या 9820098200 पर कॉल कर सकते है।  इन दोनों नंबर पर प्रति 3 मिनट 50 पैसे की दर से चार्ज लगता है। इसके अलावा टॉल फ्री नंबर 198 पर कॉल कर सकते है। 

Idea कस्टमर केयर नंबर :

Idea यूजर किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 198 या 18002700000 पर कॉल कर सकते है। किसी भी जानकारी के लिए 12345 पर कॉल करने पर प्रति 3 मिनट 50 पैसे की दर से चार्ज लगता है। 


यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे

Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें




Sunday, September 13, 2020

भारत में हिंदी दिवस कब से और क्यों मनाया जाता है

 क्या आप जानते हैं कि हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है?  इसके पीछे एक वजह है। दरअसल साल 1947 में जब अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ तो देश के सामने भाषा को लेकर सबसे बड़ा सवाल था। पहला हिन्दी दिवस 1953 में मनाया गया था।


 

आजादी के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को देश की राजभाषा बनाने का फैसला लिया था। तब सरकार का ज्यादातर कामकाज अंग्रेजी में होता था लेकिन, भारत में सैकड़ों भाषाएं और बोलियां बोली जाती है। इसे देखते हुए एक ऐसी भाषा की जरूरत महसूस की गई, जो देश के अधिकांश हिस्से को आपस में जोड़ती हो। काफी विचार-विमर्श के बाद इसके लिए राजभाषा के रूप में हिन्दी का चुनाव किया गया। अंग्रेजी भाषा के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के लिए हर साल 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है।  इसी दिन देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था।

 6 दिसंबर 1946 में आजाद भारत का संविधान तैयार करने के लिए संविधान का गठन हुआ। संविधान सभा ने अपना 26 नवंबर 1949 को संविधान के अंतिम प्रारूप को मंजूरी दे दी।आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। आजाद भारत का अपना संविधान 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू हुआ।


14 सितंबर 1949 को राजेंद्र सिम्हा के 50 वें जन्मदिन पर हिंदी को आधिकारिक भाषा (Official Language) के रूप में अपनाया गया।  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 (Article 343) के तहत देवनागरी लिपि (Devanagari Script) में लिखी गई। हिंदी (120 से अधिक भाषाओं में प्रयुक्त होने वाली लिपि) को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था।

भारत की कुल मिलाकर 22 अनुसूचित भाषाएँ हैं, जिनमें से दो, हिंदी और अंग्रेजी को आधिकारिक तौर पर संघ स्तर पर उपयोग किया जाता है। देशभर में हिंदी लगभग 32.2 करोड़ लोगों द्वारा बोली जाती है जबकि लगभग 27 करोड़ लोग अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इस दिन राजभाषा पुरस्कारों से मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और राष्ट्रीयकृत बैंकों को सम्मानित किया जाता है।स्कूलों, कॉलेजो में हिंदी दिवस को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।

उद्देश्य 

इसका मुख्य उद्देश्य वर्ष में एक दिन इस बात से लोगों को रूबरू कराना है कि जब तक वे हिन्दी का उपयोग पूरी तरह से नहीं करेंगे तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता है। इस एक दिन सभी सरकारी कार्यालयों में अंग्रेज़ी के स्थान पर हिन्दी का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।


यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे

Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें



Saturday, September 12, 2020

नई शिक्षा नीति 2020

नई शिक्षा नीति पर आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की एक नया ग्लोबल स्टैंडर्ड तय हो रहा है भारत के एजुकेशन सिस्टम में बदलाव किया जाना जरूरी था। स्कूल से 10+2 को बदलकर 5+3+3+4 कर देना इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। हमें अपने स्टूडेंट्स को ग्लोबल सिटीजन बनाना है। हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि छात्रों को ग्लोबल सिटीजन बनाने के साथ-साथ उनको अपने जड़ों से भी जोड़कर रखा जाएगा।


प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक जो हमारी शिक्षा व्यवस्था है, उसमें ''क्या सोचना है पर ध्यान केंद्रित रहा है जबकि इस शिक्षा नीति में ''कैसे सोचना है पर बल दिया जा रहा है।
नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। अभी तक हमारे देश में स्कूली पाठ्यक्रम 10+2 के हिसाब से चलता है लेकिन अब ये 5+ 3+ 3+ 4 के हिसाब से होगा। इसका मतलब यह है कि प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक एक हिस्सा, फिर तीसरी से पांचवीं तक दूसरा हिस्सा, छठी से आठवीं तक तीसरा हिस्सा और नौंवी से 12 तक आखिरी हिस्सा होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ एक नई विश्व व्यवस्था खड़ी हो गई है। एक नया ग्लोबल स्टैंडर्ड भी तय हो रहा है
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति-2020 को मंजूरी प्रदान की थी। नई शिक्षा नीति ने 34 साल पुरानी शिक्षा नीति को बदला है, जिसे 1986 में लागू किया गया था। नई नीति का लक्ष्य भारत के स्कूलों और उच्च शिक्षा प्रणाली में इस तरह के सुधार करना है 

पहले यह थी व्यवस्था
पहले सरकारी स्कूलों में प्री-स्कूलिंग नहीं थी। कक्षा एक से 10 तक सामान्य पढ़ाई होती थी। कक्षा 11 से विषय चुन सकते थे।

नई शिक्षा नीति पर पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें

पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत की और नए भारत की नींव तैयार करने वाली है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतुष्टि जताई की देश के किसी भी क्षेत्र या वर्ग से भेदभाव संबंधी कोई शिकायत नहीं आई। उन्होंने कहा, ''हर देश अपनी शिक्षा व्यवस्था को अपने राष्ट्रीय मूल्यों के साथ जोड़ते हुए अपने राष्ट्रीय ध्येय के अनुसार सुधार करते हुए चलता है। हर देश का यही उद्देश्य होता है कि देश की शिक्षा प्रणाली अपनी वर्तमान औऱ आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तैयार रखे और तैयार करे।''

उन्होंने कहा, ''भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का आधार भी यही सोच है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत का और नए भारत की नींव तैयार करने वाली है।''

मोदी जी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आज देश भर में व्यापक चर्चा हो रही है। अलग-अलग क्षेत्र के लोग, अलग-अलग विचारधाराओं के लोग, अपने विचार प्रकट कर रहे हैं और इसकी समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये एक स्वस्थ चर्चा है, ये जितनी ज्यादा होगी, उतना ही लाभ देश की शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा।



नई शिक्षा नीति 2020 में खास   

नई शिक्षा नीति में पाँचवी क्लास तक मातृभाषा, स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई का माध्यम रखने की बात कही गई है इसे क्लास आठ या उससे आगे भी बढ़ाया जा सकता है विदेशी भाषाओं की पढ़ाई सेकेंडरी लेवल से होगी हालांकि नई शिक्षा नीति में यह भी कहा गया है कि किसी भी भाषा को थोपा नहीं जाएगा

अभी स्कूल से दूर रह रहे दो करोड़ बच्चों को दोबारा मुख्य धारा में लाया जाएगा इसके लिए स्कूल के बुनियादी ढांचे का विकास और नवीन शिक्षा केंद्रों की स्थापना की जाएगी

स्कूल पाठ्यक्रम के 10 + 2 ढांचे की जगह 5 + 3 + 3 + 4 का नया पाठयक्रम संरचना लागू किया जाएगा

साल 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% जीईआर (Gross Enrolment Ratio) के साथ माध्यमिक स्तर तक एजुकेशन फ़ॉर ऑल का लक्ष्य रखा गया है

शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय प्रोफ़ेशनल मानक (एनपीएसटी) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2022 तक विकसित किया जाएगा, जिसके लिए एनसीईआरटी, एससीईआरटी, शिक्षकों और सभी स्तरों एवं क्षेत्रों के विशेषज्ञ संगठनों के साथ परामर्श किया जाएगा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है

जीडीपी का छह फ़ीसद शिक्षा में लगाने का लक्ष्य जो अभी 4.43 फ़ीसद है

नई शिक्षा का लक्ष्य 2030 तक 3-18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है

छठी क्लास से वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे इसके लिए इसके इच्छुक छात्रों को छठी क्लास के बाद से ही इंटर्नशिप करवाई जाएगी. इसके अलावा म्यूज़िक और आर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा. इन्हें पाठयक्रम में लागू किया जाएगा

उच्च शिक्षा के लिए एक सिंगल रेगुलेटर रहेगा लॉ और मेडिकल शिक्ष को छोड़कर समस्त उच्च शिक्षा के लिए एक एकल अति महत्वपूर्ण व्यापक निकाय के रूप में भारत उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) का गठन किया जाएगा

एचईसीआई के चार स्वतंत्र वर्टिकल होंगे- विनियमन के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा नियामकीय परिषद (एनएचईआरसी), मानक निर्धारण के लिए सामान्य शिक्षा परिषद (जीईसी), वित पोषण के लिए उच्चतर शिक्षा अनुदान परिषद (एचईजीसी) और प्रत्यायन के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद (एनएसी)

उच्च शिक्षा में 2035 तक 50 फ़ीसद GER (Gross Enrolment Ratio) पहुंचाने का लक्ष्य है फ़िलहाल 2018 के आँकड़ों के अनुसार GER 26.3 प्रतिशत है। उच्च शिक्षा में 3.5 करोड़ नई सीटें जोड़ी जाएंगी


यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे

Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें


Thursday, September 10, 2020

Vodafone Idea अब बन गया है VI

Vodafone Idea विलय के करीब दो साल बाद वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम का एलान कर दिया है। Vodafone Idea को अब VI के नाम से जाना जाएगा। VI का पूरा नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड है। 31 अगस्त 2018 को वोडाफोन और आइडिया के एक साथ मर्ज होने के दो साल बाद कंपनी ने अब आखिरकार नए VI ब्रांड लोगो पेश किया है लेकिन अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था।वर्तमान में वोडाफोन की संयुक्त इकाई में 45.1% हिस्सेदारी है और आदित्य बिड़ला समूह के पास 26% हिस्सेदारी है।


वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने समायोजित सकल आय (एजीआर) के बाकी रुपयों को चुकाने के लिए दस साल का वक्त दिया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार एजीआर का 10 फीसदी कंपनी को चालू वित्त वर्ष में और बाकी  शेष रुपयों का भुगतान 10 किस्तों में अगले 10 साल में चुकाना होगा।

Vodafone Idea ने नया इंटीग्रेटिड ब्रांड लोगो पेश किया है, जो है Vi (जिसे अंग्रेजी में ‘We' पढ़ा जाएगा)।VI नाम और  लोगो को दोनों कंपनियों के शुरुआती अक्षर, यानी Vodafone के V और Idea के I को मिलाकर बनाया गया है । जो कि काफी  छोटा और सरल  है ।दोनों ब्रांड के इंटीग्रेशन का टेलीकॉम जगत का सबसे बड़ा एकीकरण करार दिया गया है कंपनी ने इस लोगो को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया। कंपनी का कहना है कि इस नए ब्रांड लोगो को डिजिटल एरिया के लिए डिज़ाइन किया गया है। वोडाफोन आइडिया की ओर से जारी बयान में कंपनी ने दूसरी टेलिकॉम कंपनियों से प्रतियोगिता में बने रहने के लिए टैरिफ बढ़ाने के संकेत दिए हैं इस रिब्रांडिंग का असर वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों पर भी पड़ने वाला है 

 नई ब्रैंडिंग की घोषणा के साथ ही Vodafone Idea (VI) ने नया Vi App और नई वेबसाइट www.myvi.in भी लॉन्‍च की

Vodafone-Idea  (Vi)  prepaid recharge plans 2020: 

 Vi के मौजूदा अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स 19 रुपये से शुरू हैं. 19 रु वाले प्लान में 200 एमबी डेटा और किसी भी नेटवर्क पर लोकल/नेशनल अनलिमिटेड कॉल्स 2 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है. इसके अलावा बाकी के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स की डिटेल उनकी वैलिडिटी के हिसाब से इस तरह है…

24 दिन वैलिडिटी

129 रु वाला प्लान: कुल 2 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 300 लोकल/ नेशनल SMS

199 रु वाला प्लान: 1 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

28 दिन वैलिडिटी

299 रु वाला प्लान: 4 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन

249 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 5 GB एक्स्ट्रा डेटा

149 रु वाला प्लान: कुल 3 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 300 SMS

219 रु वाला प्लान: 1 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 2 GB एक्स्ट्रा डेटा

248 रु वाला प्लान: कुल 8 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

218 रु वाला प्लान: कुल 6 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

398 रु वाला प्लान: 3 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

56 दिन वैलिडिटी

558 रु वाला प्लान: 3 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन

449 रु वाला प्लान: 4 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन

399 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 28 दिन के लिए 5 GB एक्स्ट्रा डेटा

269 रु वाला प्लान: कुल 4 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 600 लोकल/नेशनल SMS

70 दिन वैलिडिटी

499 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

77 दिन वैलिडिटी

555 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

84 दिन वैलिडिटी

379 रु वाला प्लान: कुल 6 SMS डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 1000 लोकल/नेशनल SMS

599 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 SMS प्रतिदिन+ 28 दिन के लिए 5 GB एक्स्ट्रा डेटा

699 रु वाला प्लान: 4 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन

819 रु वाला प्लान: 2 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन. वीवो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 1 साल की एक्सटेंडेट वॉरंटी

365 दिन वैलिडिटी

1499 रु वाला प्लान: कुल 24 GB डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 3600 SMS

2399 रु वाला प्लान: 1.5 GB/दिन डेटा+ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स+ 100 लोकल/नेशनल SMS प्रतिदिन


यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे

Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें

Tuesday, September 8, 2020

PhonePe क्या है? PhonePe App Details in Hindi

PhonePe एक Unified Payments Interface(UPI) based app है।जिसका मुख्यालय बैंगलोर(भारत) में है।PhonePe की स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी जिसे समीर निगम, राहुल चारी और बुर्ज़िन इंजीनियर द्वारा की गई।

PhonePe एक डिजिटल भुगतान वॉलेट है जो हामरी सारी पेमेंट ज़रूरतों को safely and securely पूरा करता है ।इसमें  QR Code Scan and pay  की सुविधा भी है आप इस ऐप से कई तरह की डिजिटल पेमेंट फ़ोन से ही कर सकते है। इसमें आपको अपने bank account को एक बार लिंक करना पड़ता है और फिर आप कभी भी कही भी डिजिटल पेमेंट कर सकते है।साथ ही आप अपने bank account का बैलेंस भी आसानी से चैक कर सकते है ।

PhonePe ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। PhonePe का उपयोग करते हुए उपयोगकर्ता पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं, मोबाइल, डीटीएच, डेटा कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं, उपयोगकर्ता Gass bil, Electricity bil का भुगतान कर सकते हैं, दुकानों पर भुगतान कर सकते हैं, कर बचत फंड्स में निवेश कर सकते हैं,  बीमा और म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। इसके अलावा PhonePe उपयोगकर्ताओं को ओला सवारी बुक करने, रेडबस टिकटों का भुगतान करने, Online Shopping, Fund Transfer , स्विच प्लेटफॉर्म के माध्यम से गोइबिबो उड़ान और होटल सेवाओं का लाभ उठा सकते है। PhonePe ने अपने उपयोगकर्ताओ के लिए  कस्टमर केयर की सुविधा भी प्रदान की  है। 

 PhonePe का उपयोग करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरुरी है ?

आपके पास अपना एंड्राइड मोबाइल होना चाहिये।Internet Connection होना चाहिये।आपके पास अपना ATM Card होना जरूरी है।किसी भी बैंक में आपका एकाउंट होना चाहिए। बैंक में आपका मोबाइल नंबर Register होना चाहिये।

 PhonePe App कैसे Install करे

सबसे पहले अपने फ़ोन के Playstore में जा कर PhonePe Search करे।search करने के बाद Install का ऑप्शन आएगा और Install पे क्लिक करे। आप यहा पे PhonePe को सीधे क्लिक कर के भी download कर सकते है और कुछ समय बाद PhonePe आप के मोबाइल में Install हो जायेगा।

PhonePe पर अकाउंट कैसे बनाये

 Install हो जाने  के बाद ऐप Open करे और अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे। फिर PROCEED पे क्लिक करे। आप के रजिस्टर्ड मोबाइल में एक OTP आएगा।OTP भरने के बाद आप को PhonePe में  अपना  डैशबोर्ड  दिखेगा।PhonePe से रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी और updates के लिए  PhonePe official website पर click करे।


अपना bank account PhonePe से लिंक कैसे करे

PhonePe में आपको Add bank account दिखेगा और Add bank account पर क्लिक करते ही बैंको की लिस्ट आएगी और जिस भी बैंक में  आपका अकाउंट है उसे सलेक्ट करते ही आपका अकाउंट link हो जायेगा। इस पेज में Rest UPI PIN पर क्लिक करे और debit card/ATM Card  से रिलेटेड जो भी इनफार्मेशन मागी  है उसे भर कर continue पर क्लिक करते ही आप के मोबाइल में OTP आएगा। OTP भरने के बाद निचे Set UPI PIN का ऑप्शन मिलेगा जिसमे 6 डिजिट का अपना कोई भी UPI पिन create करे और done पर क्लिक करे।अगर आपको अपना blance चेक करना है तो check Blance पर क्लिक करे फिर आपना create किया गया UPI PIN डाले और ओके पर क्लिक करते ही आपको आपना account blance तुरंत दिख जायेगा।

PhonePe में KYC कैसे करे  

PhonePe में आप को एक ऑप्शन दिखेगा PhonePe वॉलेट उस पर क्लिक करेंगे तो आप को COMPLETE KYC दिखेगा उस पर क्लिक करें।डॉक्यूमेंट में आप के पास driving Licence,PAN Card,Passport,Voter Id Card,Central /State Government Id Number जो भी डॉक्यूमेंट है उसे भर के varify पर क्लिक करे।क्लिक करते ही आपकी KYC कम्पलीट हो जाएगी।

यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे

Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें


Sunday, September 6, 2020

YONO App क्या है, इस App का कैसे Use करे,YONO App Facilities

YONO ऐप  एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI द्वारा Launch किया गया है। इस ऐप की सहायता से आप घर बैठे अपने SBI अकाउंट संबन्धित सभी ऑनलाइन काम कर सकते हैं। YONO का पूरा नाम You Only Need One है। 

इस ऐप के द्वारा रुपयों  का ट्रांजैक्शन, ट्रेन, बस की टिकट बुक करना, Online Shopping, रिचार्जेस, रूपये ट्रांसफर करना,Transaction Details Check  करना, SBI मे F. D (Fixed Deposit ) या R. D (Recurring Deposit) अकाउंट खोलना आदि कर सकते है ।इसके साथ ही आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जैसे: होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन। SBI YONO ऐप  की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट भी निकाल सकते है। SBI YONO ऐप से  म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टमेंट करना भी काफी आसान हो जाता है। यहाँ तक की इन्शुरन्स policy(लाइफ इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स, ट्रवेल इन्शुरन्स, मोटर इन्शुरन्स) लेना या इन्शुरन्स की इन्सटॉलमेंट जमा करना भी इस ऐप के जरिये काफी आसान है। आप  इस ऐप की मदद से कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते है।

SBI YONO App कैसे Install करे   

सबसे पहले अपने फ़ोन के Playstore में जा कर YONO SBI Search करे।पहले रिजल्ट में क्लिक करे और YONO SBI ऐप  को Install करे। यह  ऐप  Install होने में कुछ समय लेगा installation प्रोसेस पूरी होने के बाद यह ऐप आप के मोबाइल में Install हो चुका है।

YONO SBI App में Register कैसे करे 

SBI YONO ऐप  पर आप दो तरिके से रजिस्टेशन कर सकते है। पहला Existing customer और दूसरा Activation Code से। जैसे ही आप Existing customer में क्लिक करेंगे तो आप के सामने 3 ऑप्शन आएंगे।

 1. login using Internet Banking ID

2.  Register with my ATM card 

3. Register with Account details 

आप login using Internet Banking ID पर क्लिक करते है तो आप से SBI Internet banking id  पूछी जाती है अगर Internet banking id है तो Yes पर क्लिक कर के अपनी User Name और Password डाल कर लॉगिन कर  सकते है। यदि आप No ऑप्शन पर क्लिक करते है तो यह आप के सामने दो ऑप्शन देता है। पहला Register with my ATM card  और दूसरा Register with Account details। अगर आप के पास ATM card है तो आप Register with my ATM card पर क्लिक कर के आपने CIF Number और अकाउंट Number भर के Submit  करे।इसके बाद आप के SBI अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। उस OTP को भर के Next बटन पे क्लिक करे। फिर ATM card No.और Pin भर के सबमिट बटन पर क्लिक करे।अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद Next बटन पे क्लिक करे।फिर एक strong टेम्परी पासवर्ड क्रिएट करे उस के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करते ही आप के रजिस्टर्ड मोबाइल में एक मैसेज आएगा। जिसमे टेम्परी User Name मिलेगा और आप ने जो पासवर्ड क्रिएट किया था उसे और टेम्परी User Name दोनों का यूज़ करके आपको ऐप में login करने के बाद Permanent User Name और पासवर्ड क्रिएट करना होगा। फिर Permanent User Name और पासवर्ड से लॉगिन करके MPIN क्रिएट करे 

अगर आप के पास ATM कार्ड नहीं है तो आप Register with Account details पर क्लिक कर सकते है। यहा पर Register  प्रोसेस को पूरा करने के लिए तीन स्टेप फॉलो करने होते है। पहला Set User Id /PW & get reference number, दूसरा Visit branch &  activate User Id /PW और अंत में Activate & Explore YONO।  इसे पूरा करके  कंटिन्यू पे क्लिक  करे। यहा पे आप से अकाउंट Number और Date of Birth मागेगा। इसे भरने के  बाद next बटन पे क्लिक करे। आप के SBI अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा।

Features Of YONO SBI App

YONO App को Ios और Android User भी Download कर सकते है।

Digital तरीके से हम SBI Account खोल सकते है।

YONO App में  QR Code Scan की सुविधा भी है।

बिना किसी Paperwork के आप फ्री में Personal Loan Approved करवा सकते है।

एक ही Application पर आपको 20 अलग-अलग Category की सुविधा मिलती है।

इसमे 60 E-commerce Company है जिनकी Service का Use आप एक ही जगह कर सकते है।


यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक Share करे  और मेरे
Twitter https://twitter.com/ondigitalguide को Like और Share करें


Friday, September 4, 2020

भारत में पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है

आज के समय में शिक्षा का काफी महत्व है ये तो हम सभी जानते हैं। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें इसलिए वह अपने बच्चों को स्कूलों, कॉलेजों और इंस्टीट्यूड में भेजते हैं जिसका पूरा श्रेय शिक्षक को दिया जाता है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता हैं जबकि भारत में 5 सितम्बर का दिन पुरे देश में शिक्षक दिवस के रूप मनाया जाता है।सभी के जीवन में शिक्षकों की महान भूमिका होती है क्योंकि शिक्षक छात्रों के लिए ज्ञान का एकमात्र स्रोत होते हैं। शिक्षक दिवस सभी शिक्षको को समर्पित करने के लिए एक पर्व के रूप में मनाया जाता है, जो हर साल 5 सितम्बर को शिक्षको को सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। एक शिक्षक हमारा दोस्त और मार्गदर्शक होता है। 

onlinedigitalguide


गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।

    गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

भावार्थ :

     गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है;

गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है;

 उन सद्गुरु को प्रणाम ।

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है 

शिक्षकों को सम्मान देने और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को याद करने के लिये हर साल इसे मनाया जाता है।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे, जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष अध्यापन पेशे को दिए है। वे विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के योगदान और भूमिका के लिये प्रसिद्ध थे। इसलिये वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने शिक्षकों के बारे में सोचा। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था और 1909 में चेन्नई के प्रेसिडेंसी कॉलेज में अध्यापन पेशे में प्रवेश करने के साथ ही दर्शनशास्त्र शिक्षक के रुप में अपने करियर की शुरुआत कीउन्होंने देश में बनारस, चेन्नई, कोलकाता, मैसूर जैसे कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों तथा विदेशों में लंदन के ऑक्सफोर्ड जैसे विश्वविद्यालयों में दर्शनशास्त्र पढ़ाया है1962 से शिक्षक दिवस के रुप में 5 सितंबर को मनाने की शुरुआत हुई। अपने महान कार्यों से देश की लंबे समय तक सेवा करने के बाद 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हो गया   

onlinedigitalguide


हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व
गुरु' का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है।हर विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक का एक विशेष स्थान होता है, राष्ट्र के भविष्य को सवारने में शिक्षको की महत्त्व भूमिका होती है, उनकी सहायता से एक आदर्श नागरिक का जन्म होता हैशिक्षक ईश्वर का दिया हुआ वह उपहार है जो हमेशा बिना किसी स्वार्थ के भेदभाव रहित बच्चों को अच्छे बुरे का ज्ञान कराता है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही होता है जो बच्चों को एक सही रूप में ढ़ालने की नींव रखता है। शिक्षक छात्रों को जिम्मेदार नागरिकों में बदलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं। शिक्षक हमारे प्रत्येक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो अधिक से अधिक लोगों तक share करे  और मेरे
Facebook Page : https://www.facebook.com/onlinedigitalguide को Like और Share करें

Tuesday, September 1, 2020

JioMeet क्या है, इसके Features, Support करने वाले डिवाइस ,डाउनलोड कैसे करें

भारत के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी वीडियो कॉलिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने उपयोगकर्ताओं के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet लॉन्च कर दिया है जो कि एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है।

JioMeet क्या है

सभी AndroidiOS और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, लैपटॉप, डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से मुफ्त रखा गया है। इस वीडियो कॉलिंग ऐप में आपको बहुत से नए फीचर भी देखने को मिलेंगे जैसे: सबसे पहले सिक्योरिटी जो एन्क्रिप्टेड और पासवर्ड-प्रोटेक्टेड हैंशेड्यूलिंग मीटिंग, स्क्रीन शेयरिंग, लैपटॉप / डेस्कटॉप या मोबाइल डिवाइस मे आसानी से स्विच किया जा सकता है।

हाल ही में इसे Android और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए लांच किया गया है। इस ऐप को गूगल क्रोम और  मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउज़र के द्वारा अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप में भी एक्सेस कर सकते हैं।

 JioMeet  डाउनलोड कैसे करें  

JioMeet को डाउनलोड करने से पहले मै आपको यह बता दू कि JioMeet  अभी के समय में केवल गूगल प्ले स्टोर और Apple app store  पर ही उपलब्ध है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको play store पर जा के JioMeet एप्लीकेशन के नाम से search करना होगा और फिर डाउनलोड करना होगा।  सके बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा, यह आपको एक लॉग इन पेज को दिखायेगा। 

यहाँ आप से Sign Up के लिए आपके ईमेल और फ़ोन नंबर की मांग की जाएगी। इसके बाद जब आप ईमेल  से साइन-अप करते हैं तो आपको एक OTP के माध्यम से साइन-इन करना होगा।

अगर आप अपने मोबाइल नंबर से साइन-अप करते हैं तो मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसी पर आपको यह OTP आयेगा। इस OTP के माध्यम से आप लॉग-इन कर सकते हैं।

इस  सर्विस को कंपनी में 3 जुलाई को भारत में लॉन्च किया रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित AGM(एनुअल जनरल मीटिंग )2020 में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी नई  JioMeet सर्विस को लेकर एक बड़ी घोषणा की। जिओ में डायरेक्ट कॉल  के साथ-साथ 100  प्रतिभागियों के साथ मीटिंग आयोजित कर सकते है ।आप अपने फोन नंबर या अपनी ईमेल आईडी के साथ साइन अप कर सकते हैं और HD quality में अपनी मीटिंग कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना मुफ़्त हैं और प्रतिदिन आप अनलिमिटेड मीटिंग कर सकते हैं

मल्टी डिवाइस लॉगिन सपोर्ट 

यह  ऐप 5 डिवाइस पर मल्टी -डिवाइस लॉगइन सपोर्ट करता है इसमें कॉल पर रहते हुए आप डिवाइसों के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। JioMeet में स्क्रीन शेयरिंग जैसी बेसिक  सुविधा भी है इसमें सेफ ड्राइविंग मोड़ नाम का एक फीचर भी है।

रिलायंस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeetZoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप और Google Meet  को टक्कर  दे सकती है । 

हेल्थ  और एजुकेशन के लिए खास 

जिओ ने कहा था कि उसका eHealth प्लेटफार्म JioMeet ऐप के साथ इंटीग्रेटेड है इसके जरिए यूजर वर्चुअली डॉक्टर्स से कनेक्ट हो सकते हैं और दवाई की पर्ची ले सकते हैं। इस में दिए गए एजुकेशन प्लेटफार्म की सहायता से स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए वर्चुअल क्लासरूम को क्रिएट किया जा सकता है। इसमें सेशन को  रिकॉर्ड करने के साथ ही स्टूडेंट्स नोटस भी ले सकते हैं। इसी ऐप से टीचर होमवर्क दे सकते हैं और स्टूडेंट्स अपने होमवर्क सबमिट कर सकते हैं।

Sunday, August 30, 2020

Google Pay क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं

Google Pay एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट App है। जिसका पहले नाम Tez था, इस App की मदद से हम सभी आसानी से रूपये  भेज और प्राप्त  कर सकते हैं और साथ ही बिल आदि का पेमेंट भी कर सकते हैं जैसे : मोबाइल रिचार्ज ,टिकट बुकिंग,इलेक्ट्रिक बिल ,पानी का बिल, Insurance(बीमा) इत्यादि। Google Pay को यूजर्स directly अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।  Google Pay को हम किसी भी स्मार्टफोन में  डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Pay कैसे डाउनलोड करें 

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google Play Store  पर जाएं और Google Pay app डाउनलोड करें।direct link  (https://g.co/payinvite/h1q09b)। ऐप को ओपन करें और भाषा चुनें अब उस फोन नंबर की एंट्री  करें जो आप  के बैंक अकाउंट से लिंक हो। अब  Google pay app कुछ जरूरी चीजों के लिए आप की परमिशन मागेगा ,परमिशन  देने के बाद अपने गूगल अकाउंट  पर लॉगिन  करें और Continue पर क्लिक करें ।अब OTP आने का इंतजार करें और  Next बटन दबाएं। वेरिफिकेशन प्रोसेस  पूरी हो जाने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट  रजिस्टर करें।

बैंक अकाउंट को कैसे रजिस्टर करे 

सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका बैंक सभी UPI पेमेंट सर्विसेज  को सपोर्ट करता हैं या नहीं, नहीं  तो आप Google Pay का  use नहीं  कर  पाएंगे ।

Google Pay app खोले और अपने  फोटो पर टैप करे , इसके बाद Add Bank Account पर टैप करे ।

बैंको  की एक लिस्ट खुलेगी और लिस्ट  में से  अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करे ।

अब UPI अकाउंट और पिन जनरेट करे ,एक्सपायरी डेट डाले और कन्फर्म करे । 

वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप इस App को use कर सकते  है ।

पेमेंट कैसे करे 

इस app में बहुत सारे Payment Option मिलते है जैसे Direct Account Number और IFSC के जरिए किसी को भी रूपये भेज सकते है इसके साथ ही UPI ID, QR Code और Phone Number डाल के भी  Payment कर  सकते है !

अपने स्मार्टफोन पर Google Pay app खोले और स्क्रीन पर निचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करे  

उस कांटेक्ट नंबर को सिलेक्ट करे जिसे आप रूपये  भेजना चाहते है ।

अब Pay पर क्लिक करे और जितने रूपये  भेजने है उतने रूपये  एंटर करे और उस के बाद Proceed to pay पर क्लिक करे ।

UPI पिन एंटर करे और उस के बाद आपकी पेमेंट प्रोसेस पूरी हो जाएगी ।

Google Pay app से पहली बार पेमेंट करने पर आपको 101 रूपये कैश बैक मिलता  है । ये सीधे आप के अकाउंट में क्रेडिट होता है ।



Google Pay में बैलेंस कैसे चेक करें  

Google Pay को खोलने के बाद सबसे नीचे एक ऑप्शन मिलता है चेक बैलेंस उस पर क्लिक करें और अपना Google Pay पासवर्ड डालें और उसके बाद अपना बैलेंस देख सकते हैं।

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे देखे  

See all payment activity में जा के आप अपने  सभी  Transaction  History देख सकते है और ये पता लगा सकते है की किसको कितना रूपये भेजा है और कब - कब भेजा है ।

Google Pay App Rewards क्या है 

जब आप Google Pay  का इस्तेमाल  करते हैं रूपये  भेजने और प्राप्त करने में तो आपको Google Pay Rewards मिलते हैं । जिसमें आपको इनाम के रूप में रूपये  मिलते हैं ।Google Pay app से पेमेंट करने पर  scratch card  देता है 

इसके लिए आपको Google Pay app से किसी को ₹150 या इससे ऊपर  रूपये भेजने  के बाद आपको Google Pay scratch card मिलता  है जिस में 1000 रूपये तक का Rewards  मिल सकता है  । 500 रूपये से अधिक पेमेंट करने पर हर  शुक्रवार को एक लाख तक का Rewards मिल सकता है।  

आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो मेरे पेज Online Digital Guide  को like और share करे ।    

Facebook Page : https://www.facebook.com/onlinedigitalguide